हमारे बारे में
आंचलिक विज्ञान केन्द्र, लखनऊ का लोकार्पण 7 सितम्बर, 1989 को हुआ और इसका उच्चीकरण आंचलिक विज्ञान नगरी के रूप में किया गया जिसका लोकार्पण 21 सितम्बर 2007 को हुआ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के बीचो-बीच एक अत्याधुनिक आंचलिक विज्ञान नगरी लहलहाते हुए 10 एकड़ के भूभाग में स्थित है| इसमें एक नई इमारत निर्माण किया गया है जिसमें भूजलीय अन्वेषण, जैव प्रोद्यौगिकी क्रान्ति मानव आचरण और खेल एवं तंदुरुस्ती नाम की चार मनमोहक एवं सुजज्जित दीर्घायें है, उनमें आकर्षक प्रदर्श हैं इसी के साथ साइमैक्स और त्रिविमीय विज्ञान प्रदर्शन कक्ष भी है जो अनुभव पर आधारित शिक्षा प्रदान करते हैं। यह सुविधा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रदान की है। यह परिषद 27 विज्ञान केन्द्रों और विज्ञान संग्रहालयों का संचालन पूरे भारत में करती है जिसमें आंचलिक विज्ञान केन्द्र एक है। आंचलिक विज्ञान केन्द्र, लखनऊ की स्थापना 1989 में की गयी थी तब सक से 45 लाख से भी अधिक दर्शकों ने इसका भ्रमण किया है। और पढ़ें
समाचार पत्र
यहाँ समाचार पत्र अधिसूचना हैं
और पढ़ेंऑनलाइन दर्ज करें
स्कूलों के लिए ऑनलाइन यहाँ दर्ज करें
और पढ़ें